देश के मशहूर चित्रकार गणेश पाइन का निधन



कोलकाता:| मशहूर चित्रकार गणेश पाइन का कोलकाता में आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 76 साल के थे. गणेश पाइन का जन्म 1937 में कोलकाता में हुआ था. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से 1959 में पास करने के बाद वो पेशेवर चित्रकारी करने लगे. पाइन को लाइट एंड शेड चित्रकारी के लिए खास तौर पर जाना जाता था. वो उन चुनिंदा चित्रकारों में से हैं जिनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी पिछले 50 साल से दुनिया भर में हर जगह आयोजित की गई. गणेश पाइन की मौत से कला जगत को बड़ा धक्का पहुंचा है. वे अपने पीछे पत्नी औऱ एक बेटे को छोड़ गए हैं.|

No comments:

Post a Comment