जलयान परिवहन के लायसेंस जारी करे - डॉ. कोठारी


खरगौन | 11-मार्च- जिले में नदी घाटों पर नाव, मोटरवोट या अन्य जलयान परिवहन के लिये नगरीय निकाय विधिवत रूप से लायसेंस जारी करे। ताकि संबंधित नगरीय क्षेत्रों के जलयान चालकों का बीमा कराया जा सके। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने शहरी विकास अभिकरण जिला परियोजना अधिकारी को दिये है। कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में कहा कि नगरीय निकाय नाव चालकों को परिवहन लायसेंस प्रदान करेंगे। तभी उन्हे बीमा योजना से लाभान्वित किया जा सकता है।
  डॉ. कोठारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग से परिवार नियोजन कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य पूर्ति का भी जायजा लिया। सी.एम.एच.ओं डॉ. भालके ने बताया कि अभी तक लक्ष्य के विरूद्व 70 प्रतिशत नसबन्दी आपरेशन हो चुके है। कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य पूर्ति 15 दिनों के भीतर हो जाना चाहिये।

No comments:

Post a Comment