खंडवा तहसीलदार पर जुर्माने का होगा परीक्षण

खण्डवा | 11-मार्च- जिला  कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत् ऑनलाईन फीडिंग में तहसीलदार खंडवा के समय-सीमा के बाहर लंबित प्रकरण पाये जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जताई और प्रावधान अनुसार जुर्माने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर कलेक्टर को इन सभी प्रकरणों का परीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में समग्र स्वच्छता अभियान की धीमी प्रगति पर सी.ई.ओ. छैगाँवमाखन के प्रति भी अप्रसन्नता जताई गई। बैठक में एक अप्रैल से जिले के सभी किसानों को खसरा नक्से की नकल वितरित किये जाने का अभियान आरंभ करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े, अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे डी.एम. मॉनीटरिंग पर अपने लागिन पासवर्ड से अपने प्रोफाईल को अपडेट करें। इसमें इमेल पता और मोबाईल नंबर अवश्य भरे। साथ ही डी.एम. मानिट में पत्रों एवं जनसुनवाई संबंधित टेब में भी पेन्डेंसी की जाँच नियमित करना सुनिश्चित करें।  कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अधिकारी मासिक भ्रमण का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम माह आरंभ होने के पहले भरना सुनिश्चित करें और भ्रमण पश्चात् भ्रमण दैंनदिनी में भ्रमण तिथि के पाँच दिवस में उसकी जानकारी अपडेट करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन पंचायतों एवं जनपद पंचायतों में अंत्योदय समितियों का गठन नहीं किया गया है, उनमें समितियाँ गठित कर जानकारी भेजी जाये तथा समस्त विभाग प्रमुख उनके यहाँ गठित समितियों की बैठक समयावधि में आहूत कर अवगत करावें। आनंदनगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इस सप्ताह में मार्ग का कार्य पूर्ण होकर मार्ग प्रारंभ हो जायेगा। 

No comments:

Post a Comment