संभागायुक्त श्री पाण्डेय ने किया उद्यानिकी की प्रदर्शनी का उद्धाटन

उज्जैन | 01-मार्च-संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने जिला उद्यानिकी द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण का दीप जलाकर शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले में उत्पादित हो रहे फल, फूल, सब्जी की विभिन्न फसलों पर आधारित प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री पाण्डेय ने उपस्थित किसान को कहा कि मालवा क्षेत्र और विशेषकर उज्जैन का किसान क्रान्तिकारी है, उसने शासन की योजनाओं का लाभ लेकर परम्परागत कृषि की जगह फल, फूल, सब्जी का उत्पादन कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया है। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के उद्यानिकी द्वारा जो कार्य किये गये हैं वह भी क्रान्तिकारी हैं। किसानों की मदद उज्जैन में सभी प्रकार के फल, फूल और सब्जियां हर मौसम में उपलब्घ होने लगी हैं। फल, फूल, सब्जियों के सेवन से बीमारियां नहीं होती है और स्वास्थ्य भी बढिया रहता है, वहीं हर मौसम में हर प्रकार की सब्जियां उपलब्ध होने से किसानों को उपज का सही मूल्य भी प्राप्त होता है। संभागायुक्त ने कहा कि मालवा का किसान बहुत क्रान्तिकारी है निरन्तर नये-नये प्रयोग करता है। मुख्यत: किसान ही सबसे बड़ा वैज्ञानिक होता है, वह जरूरत अनुसार नये-नये प्रयोग कर उन्नत  तकनीक अपनाता है और अपनी जरूरत को पूरा करता है। मालवा का किसान उद्यानिकी की नई-नई तकनीक अपनाकर मेहनत करेगा तो उज्जैन देश का प्रथम फल, फूल, सब्जी उत्पादन बन जायेंगा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। मालवा में जल स्तर गिर रहा है इसके लिये डीप इरिगेशन, मल्चिंग पद्धति, वर्षा जल रोकने के माध्यम से कम जल की उपलब्धता पर भी बेहतर फसल प्राप्त कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment