उज्जैन | 01-मार्च-मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन श्री महाकाल गाथा एवं महानाट्य के मंच का पूजन शुक्रवार को स्थानीय शास्त्री नगर मैदान में संपन्न हुआ। इस शुभ आयोजन के अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, क्षेत्रिय विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री किशोर खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ और पूजन संपन्न होने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 8, 9 व 10 मार्च के इस कार्यक्रम के संपन्न होने से शहर की जनता को महाकाल की गाथा और महाकाल की उत्पत्ति के बारे मे पता लगेगा। 9 मार्च को चामुण्डामाता मंदिर के सामने स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से शिव बारात निकाली जायेगी जो महाकाल मंदिर पर पहुंचेगी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री जागीरदार ने कहा कि महाकाल गाथा, महाकाल नाट्य उत्सव उज्जैन के लिए गौरव की बात है। श्री रूपमनानी ने भी इस अनूठे आयोजन की जानकारी पर प्रकाश डालते हुए सबको अवगत कराया। इस दौरान पूर्व निगम सभापति श्री प्रकाश चित्तौड़ा, इतिहासविद्, डॉ. भगवतिलाल राजपुरोहित, महाकालेश्वर मंदिर समिति के सदस्य पं. गोविन्द शर्मा, पं. प्रदीप गुरू, पं. सत्यनारायण जोशी, पं. राजेश गुप्ता, पं. श्यामनारायण व्यास, पार्षद संतोष यादव, पार्षद जगदीश पांचाल, श्री राजेश जारवाल, श्री हेमन्त व्यास, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री योगेश सांगते, श्री महेश शितलानी, श्री राजेश रूद्राक्ष, श्री नरेश शर्मा, कपील यार्दे सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार श्री कपील यार्दे ने माना।

No comments:
Post a Comment