जनसुनवाई में निःशक्तों को पेंशन और ट्रायसिकल स्वीकृत

खरगौन | कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने आज आयोजित जन सुनवाई में आवेदको की समस्याऐं, शिकायतों और मांग से संबंधित आवेदनों पर रूबरू चर्चा की। इस दौरान 85 आवेदन पंजीकृत किये गये।  कलेक्टर ने भीकनगांव तहसील के अंजनगांव निवासी निःशक्त राजेश नन्दराव को पैशन 500 रूपये मासिक देने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिये है। इसी प्रकार निःशक्त मुकेश को तत्काल ट्राससिकल दिलवायी। उल्लेखनीय है कि जन सुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन देने राजेश अपनें भाई की गोद के सहारे पंहुचा था। उक्त निःशक्तों की मांग पूरी होनें से दोनों के परिवार जन बहुत खुश हुये।  कलेक्टर ने बरूड़ ग्रामवासी आवेदक छगन पिता कन्हैयालाल की बात को भी गम्भीरता से सुनी। ग्रामीण नें बताया स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल बनानें के लिये भूमि दान में दी गई है। किन्तु काफी समय हो गया है। वहां अभी तक इस भूमि पर अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया है। कलेक्टर नें स्वास्थ्य विभाग को तत्काल जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश दिये है। उन्होने विभाग को हिदायत दी है कि किस वजह से उक्त कार्य नहीं हुआ है। इसकी पूरी जानकारी अवगत कराई जावे। जन सुनवाई में खरगोन जनपद के सांईनाथ बाबा स्व-सहायता समूह नें भी भुगतान नहीं हुआ है। इसी प्रकार से ग्रामीणजन महेश अमोदे नन्दगांव ने शिकायत की है कि, खरगोन जनपद क्षेत्र में जेसीबी से तालाब निर्माण तथा सीमेन्टी करण मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो कि मनरेगा के नियम विरूद्ध है। इसमें ग्रामीण मजदूरों को काम नहीं मिला है। कलेक्टर नें उक्त कार्यो की सूक्ष्मता से जांच कराने का आवेदक को आश्वासन दिया है। कलेक्टर नें आज जन सुनवाई में अतिक्रमण हटानें, बीपीएल में नाम जोड़नें अनुकम्पा नियुक्ति तथा अन्य प्रकार के मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिये है। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल तिवारी, संयुक्त कलेक्टर के.सी. रैवाल, एसडीएम जितेन्द्र सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर जितेन्द्र सिंह सैनानी एवं बी एस सोलंकी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
 

No comments:

Post a Comment