लोक सेवा गारंटी 3 लाख से अधिक आवेदनो का निपटारा


गुना |  म. प्र. लोक सेवा गारंटी प्रदाय अधिनियम के तहत जन सामान्य को 16 विभागों की 52 सेवाएं प्रदाय की जा रही है। जिले में इस अधिनियम के तहत 25 सितम्बर से 10 से लेकर अभी तक 3 लाख 73 हजार 798 आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों में से 3 लाख 71 हजार 764 आवेदको को संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा समय सीमा में सेवाएं उपलव्ध कराई गई।  जिला प्रबंधक लोक सेवा गुना श्री पी. सी. जैन ने बताया कि म. प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत ऑन लाईन 66 हजार 80 आवेदन पत्रों में से 64 हजार 582 आवेदकों को निर्धारित समय सीमा में सेवाएं उपलव्ध कराई गई। इसी प्रकार आफ लाइन प्राप्त 3 लाख 6 हजार 985 आवेदन पत्रों में से 2 लाख 99 हजार 443 आवेदकों को समय सीमा में सेवाएं प्रदाय की गई। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 40 हजर 463 , गृह विभाग द्वारा 1259 , राजस्व विभाग द्वारा एक लाख 43 हजार 315 , परिवहन विभाग द्वारा 14 हजार 754 , वन विभाग द्वारा 33 , ऊर्जा विभाग द्वारा 75 हजार 432 , कृषि विभाग द्वारा 243 , श्रम विभाग द्वारा 879 , लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा 191 , नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा 3 हजार 781 , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 877 , आदिम जाति कल्याण द्वारा 22 , सामाजिक न्याय द्वारा 8 हजार 259 , खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 5 हजार 76 , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा 45 , और महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 हजार 204 आवेदकों को निर्धारित समय सीमा में सेवाएं उपलव्ध कराई गई। 

No comments:

Post a Comment