उज्जैन | 12-मार्च- उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में प्रचलित याचिका में पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में उज्जैन मास्टर प्लान अनुसार ग्रीन बेल्ट एरिया में संचालित होने वाले ईंट भट्टों के सम्बन्ध में आज कलेक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने याचिकाकर्ता श्री बाकिरअली रंगवाला तथा प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इन्दौर-उज्जैन फोरलेन स्थित निनौरा जमालपुरा के बीच खान नदी के किनारे शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध खनन एवं ईंट भट्टे को हटाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अवगत कराया कि एक पखवाड़े के भीतर उज्जैन एवं घट्टिया तहसील के खान नदी एवं शिप्रा नदी के किनारे संचालित होने वाले 138 ईंट भट्टा मालिकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर दिये हैं। कलेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा शत-प्रतिशत ईंट भट्टों का निरीक्षण कर लिया गया है और शासकीय भूमि पर चल रहे अवैध रूप से उत्खनन एवं ईंट भट्टों को बेदखल करने की सतत् कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि जिन लोगों को ईंट भट्टों की अनुमति दी गई है वे नियम के विरूद्ध ईंट भट्टा संचालित करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। गैर-अनुमति के ईंट भट्टों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एक पखवाड़े के अन्दर सतत् अभियान के दौरान उज्जैन तहसील के 94 तथा घट्टिया तहसील के 44 ईंट भट्टा संचालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किये हैं। इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने याचिकाकर्ता श्री बाकिरअली रंगवाला एवं प्रशासनिक अमले के साथ आज पूर्वाह्न में शिप्रा नदी के किनारे संचालित होने वाले विभिन्न ईंट भट्टों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम त्रिवेणी पुल पर शिप्रा में अवैध रेत खनन करने वाले देवेन्द्र पिता चिरोंजीलाल बागपुरा का ट्रेक्टर जप्त कर सम्बन्धित को थाने में भिजवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मेघदूत ढाबे के सामने रोड किनारे पीली मिट्टी का ढेर होने के कारण सम्बन्धित अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इसकी जाँच-पड़ताल करें कि उसने रायल्टी जमा की है या नहीं। कलेक्टर ने अवगत कराया कि न्यायालय के आदेश अनुसार ही ईंट भट्टे संचालित हो रहे हैं और नियम विरूद्ध होने वाले ईंट भट्टा संचालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने याचिकाकर्ता के साथ सर्वप्रथम मेघदूत के सामने ढेंडिया ग्राम, मेंडिया, निनौरा, जूना निनौरा, किठौदाराव, पंथपिपलई, रामवासा आदि क्षेत्रों में खान नदी एवं शिप्रा नदी के किनारे का मौका मुआयना कर सम्बन्धित अधिकारियों को कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान खान नदी में अवैध रूप से मोटर एवं इंजन चलने पर जप्त करने के निर्देश दिये और मौके पर ही नदी किनारे से इंजन को हटाकर जप्त किया गया। कलेक्टर ने म.प्र.विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभियान चलाकर खान एवं शिप्रा नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित होने वाली मोटरों एवं इंजनों को जप्त कर उनके मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। आपने यह भी निर्देश दिये कि अभियान के दौरान अगर पुलिस बल की आवश्यकता हो तो वह भी माँग करें, ताकि उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम उज्जैन श्री आर.एस.मीना, घट्टिया एसडीएम श्री रोहन सक्सेना, पत्रकार तथा प्रशासनिक अमला उपस्थित था।
.jpg)
No comments:
Post a Comment