कोई हैकिंग नहीं हुई, सभी कंप्यूटर सुरक्षित: DRDO



नई दिल्ली: चीनी हैकरों के सेंध लगाने की बात को डीआरडीओ ने खारिज किया है। डीआरडीओ ने कहा है कि कोई हैकिंग नहीं हुई और कोई भी खुफिया जानकारी चीनी हैकरों के हाथ नहीं लगी है। डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने कहा कि डीआरडीओ के सभी कंप्यूटर सुरक्षित है और किसी प्रकार की हैकिंग नहीं हुई है। हमारे सहयोगी अखबार डीएनए यह खुलासा किया है कि चीनी हैकरों ने डीआरडीओ यानी भारतीयों रक्षा अनुसंधान संस्थान की कई अहम फाइलें उड़ा ली । यह हमला मार्च के पहले हफ्ते में किया गया। डीएनए अखबार के मुताबिक चीनी हैकरों ने डीआरडीओ के कई कंप्यूटरों को हैक कर मिसाइल कार्यकर्मों से सम्बंधित जानकारी हैक की |

No comments:

Post a Comment