उज्जैन | 12-मार्च- स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीब व्यक्तियों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आऊट रीच हेल्थ कैम्प का आयोजन जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को हीरा मील की चाल स्थित कम्युनिटी हॉल परिसर में शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी श्री दिलीपसिंह सिरोहिया ने बताया कि शिविर में पंजीकृत 498 महिला-पुरूषों में से 383 महिला एवं 115 पुरूषों की स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार कर दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में 107 मरीजों की पैथालॉजी जाँच, 130 महिला-पुरूषों को परिवार कल्याण परामर्श, 65 शिशुओं का टीकाकरण कर 23 महिला-पुरूषों को क्षय रोग पीड़ित तथा 50 बुखार पीड़ितों की रक्त स्लाईड बनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित दम्पत्तियों को सलाह देकर परिवार नियोजन के साधनों का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.यूपीएस मालवीय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनीता शर्मा व डॉ.अजय निगम द्वारा किया गया। शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.के.दीक्षित व रोकस सदस्य श्री राजेश बोड़ाना के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुश्री विनीता शर्मा, सर्वश्री मोहन जायसवाल, केशरसिंह पटेल, शेर अली, आत्माराम सिसौदिया, अजय गौसर, विवेक जोशी, बसन्त भारतीय, गणेश दत्ता, श्रीमती मंगला मिमरोट आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment