पाकिस्तान में सूचना मंत्री के घर के पास विस्फोट



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में सात लोग जख्मी हो गए। विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन के घर के पास हुआ। हुसैन उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। कुछ मजदूरों का एक समूह हुसैन के घर के पास नौशेरा जिले के पब्बी इलाके में निर्माण कार्य कर रहा था। तभी यह कम क्षमता वाला विस्फोट हुआ। पास ही काम कर रहे मजदूर और रास्ते से गुजर रहे राहगीर इस विस्फोट में घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय हुसैन पेशावर में थे। 

No comments:

Post a Comment