बॉक्सर विजेंदर ने फूड सप्लिमेंट समझकर लिए थे ड्रग्स'



चंडीगढ़।। भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ड्रग्स मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनके दोस्त राम सिंह ने दावा किया है उन्होंने विजेंदर के साथ कुछ मौकों पर ड्रग्स लिए थे। हालांकि, राम सिंह ने यह बात जोर देकर कही उन्होंने गलती से ड्रग्स को फूड सप्लिमेंट समझ लिया था। सुपर हेवीवेट बॉक्सर राम सिंह पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान में विजेंदर के साथ एक ही कमरे में रहते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने और विजेंदर ने कुछ मौकों पर काफी कम मात्रा में ड्रग्स लिए। इन्हें यह ड्रग्स एनआरआई अनूप सिंह कहलों ने दिए जो 130 करोड़ रुपये के हेराइन मामले का मुख्य आरोपी है। 

No comments:

Post a Comment