वाशिंगटन : अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के एक स्कूल में सिखाए जा रहे विवादास्पद योग कार्यक्रम को हटाने के लिए अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अभिभावकों मानना है कि यह विवादास्पद योग कार्यक्रम 'अवैध रूप से ' धार्मिक विश्वासों को प्रोत्साहित करता है। 'नेशनल सेंटर फॉर लॉ एंड पॉलिसी' ने चिंतित अभिभावकों की ओर से यह मुकदमा दाखिल किया है। सेंटर ने सान दियागो की सुप्रीम कोर्ट से 'एन्सिनीटास यूनियन स्कूल डिस्ट्रिक्ट' के 'अष्टांग योग' कार्यक्रम को तत्काल निलंबित करके पारंपरिक खेल एवं संबंधित शिक्षा देने के आदेश जरी किये है |.वाशिंगटन -स्कूलों से विवादास्पद योग हटाने की मांग
वाशिंगटन : अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के एक स्कूल में सिखाए जा रहे विवादास्पद योग कार्यक्रम को हटाने के लिए अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अभिभावकों मानना है कि यह विवादास्पद योग कार्यक्रम 'अवैध रूप से ' धार्मिक विश्वासों को प्रोत्साहित करता है। 'नेशनल सेंटर फॉर लॉ एंड पॉलिसी' ने चिंतित अभिभावकों की ओर से यह मुकदमा दाखिल किया है। सेंटर ने सान दियागो की सुप्रीम कोर्ट से 'एन्सिनीटास यूनियन स्कूल डिस्ट्रिक्ट' के 'अष्टांग योग' कार्यक्रम को तत्काल निलंबित करके पारंपरिक खेल एवं संबंधित शिक्षा देने के आदेश जरी किये है |.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment