सेक्‍युलर माने 'इंडिया फर्स्‍ट' -नरेंद्र मोदी


नई दिल्‍ली । देश के विकास और जनता से जुड़े मामले हों तो गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की डिक्‍शनरी अलग अर्थ बताती है। उनकी डिक्‍शनरी में सेक्‍युलरिस्‍म का मतलब है 'इंडिया फर्स्‍ट'। रविवार को अमेरिका और कनाडा के प्रवासी भारतीयों को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित कर रहे मोदी से जब सेक्‍युलरिस्‍म का मतलब पूछा गया तो उनका जवाब यही था। मोदी जब दूर बैठे प्रवासी भारतीयों से मुखातिब हुए तो ऐसा लगा, मानों वर्षों का प्रेम उमड़ पड़ा हो। एक तरफ एनआरआई मोदी को सुनने को बेताब दिखे वहीं मोदी के अंदर उनके प्रश्‍नों के प्रति बेताबी दिखाई दी। इस संबोधन में मोदी ने गुजरात के विकास की व्‍याख्‍या करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमने कोई गलती नहीं की। लेकिन विकास होने से जनता सारी गलतियां माफ कर देती है। यहां पर लोग कयास लगा रहे हैं कि यह गलती कुछ और नहीं बल्कि गुजरात दंगे हैंमोदी ने अपने भाषण में कहा कि अगर आप अच्‍छा काम करेंगे, निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे और देश को आगे बढ़ाते रहेंगे, वो भीबिना स्‍वार्थ, तो लोग आपकी गलतियां भी माफ कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि आज भी हमारे गुजरात के अंदर तमाम लोग सरकार के खिलाफ शिकायतें लेकर आते हैं। लेकिन हम उन शिकायतों को दरकिनार नहीं करते। हम उन पर अमल करते हैं और शिकायतें दूर करने के प्रयास करते हैं, ताकि आम जनता खुश होकर लौटे। मोदी ने अपने भाषण में आम लोगों के स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर दिया, ताकि बेहतर मैनपावर आगे आये और विकास को मजबूती प्रदान करे। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार पूरे देश के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर 1 हजार करोड़ खर्च कर रही है, जबकि गुजरात सरकार 800 करोड़। फर्क आप खुद देख सकते हैं। इस वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग का आयोजन ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के तत्‍वावधान में किया गया था, जिसमें कनाडा व अमेरिका के लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को न्‍यू जर्सी, एडिसन, शिकागो और इलिनॉयस समेत कई शहरों में टीवी पर भी प्रसारित किया गया।





No comments:

Post a Comment