पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने को लोकसभा में हंगामा



नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा। करीब ग्यारह बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य पार्टियों के सांसद पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए बीच में आ गए। कुछ सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा नारेबाजी खत्म कर शांति की अपील को ठुकरा देने के बाद सदन की कार्यवाही को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment