अबुजा: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर बोरनो प्रांत में सेना ने कल कट्टर इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हरम के 20 सदस्यों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सागिर मूसा ने बताया कि बोरनो प्रांत में माईडुगुरी से करीब 200 किलोमीटर दूर मोनगुनो इलाके में स्थित सेना के बैरक पर आतंकवादियों ने हमला किया। तीन ट्रकों और कई मोटरसाइकिलों पर आये आतंकवादी राकेट ग्रेनेड लांचर तथा विभिन्न हथियारों से लैस थे। श्री मूसा ने बताया कि हमले के प्रत्युत्तर में सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 20 आतंकवादियों की मौत हो गई। इस्लाम और क्रिश्चियन बहुलता वाले धर्मनिरपेक्ष तथा अफ्रीका के सबसे बडे तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में बोको हरम इस्लामिक शरिया कानून बनाये जाने के पक्ष में हैं। स्वयं उसके ही समूह से जुडे हजारों सदस्य अब तक आत्मघाती हमलों, बमबारी और गोलीबारी में मारे जा चुके हैं।

No comments:
Post a Comment