सीबीआई करेगी प्रतापगढ़ मामले की जांच : अखिलेश यादव




प्रतापगढ़  | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की भी बात कही। ध्यान रहे, दर्ज किए गए मामले में राज्य के विवादास्पद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी नाम है। इधर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की हत्या के मद्देनजर राजा भैया ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। हत्या की साजिश का आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने वाले कुंडा के विधायक राजा भैया यूपी विधानसभा में बोलते नजर आए।

No comments:

Post a Comment