जल संकट की स्थिति से निपटने हेतु कलेक्टर ने की समीक्षा

रायसेन | 06-मार्च-नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भू-जल स्तर में निरंतर आ रही कमी के कारण पेयजल संकट से निपटने हेतु कक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में कलेक्टर श्री मोहनलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध निजी जल स्त्रोतों जिनमें पर्याप्त जल स्तर उपलब्ध हो, के अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मोहनलाल द्वारा समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्रियों को मुख्यालय पर रहने एवं जल संकट से निपटने हेतु हर संभव प्रयास करने तथा नागरिकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने हेतु परिवहन दरों का निर्धारण किया गया। जिसमें 3000 लीटर की क्षमता वाले टैंकर के लिए 450 रूपए, 4500 लीटर की क्षमता वाले टैंकर के लिए 475 रूपए एवं निकाय के टैंकर द्वारा परिवहन करने पर 375 रूपए प्रति टैंकर की दरे नगरीय क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गई है।  इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन के लिए 4500 लीटर की क्षमता के टैंकरों के लिए 525 रूपए एवं सांसद तथा विधायक निधि से पंचायतों को उपलब्ध कराए टैंकरों से परिवहन करने पर 425 रूपए प्रति टैंकर की दरे निर्धारित की गई है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, श्री डीके जैन कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य विभाग रायसेन, श्री पीके चावला परियोजना अधिकारी डूडा, सभी सीएमओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

No comments:

Post a Comment