बालको के अवैध उत्खनन-कांग्रेस बहिर्गमन


रायपुर |छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों ने बालको के बाक्साइट अवैध उत्खनन के मामले में सही जवाब न मिलने पर सदन से बहिर्गमन किया.कबीरधाम जिले में बालको के बाक्साइट उत्खनन के प्रकरण को मो. अकबर ने एक बार फिर उठाया और कहा कि इस समय सरकार पूर्व के दो अधिकारी को बचा रही है, जिनके कार्यकाल में करोडों और अरबों का अवैध उत्खनन किया गया.मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रश्नोत्तर काल में पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि इस प्रकरण में सरकार की मंशा किसी को बचाने की नहीं है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण मामले को लेकर इस उद्योग के खिलाफ और एक प्रकरण दर्ज किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस सवाल पर इसी सदन में 11वें-12वें बार उत्तर दे रहा हूं. जिस अवैध उत्खनन की बात की जा रही है वह दौर बालको के एक सार्वजनिक उपक्रम का दौर था और उसके बाद प्राइवेट फर्म के रूप में तव्दील हुआ है.मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कानून में कहीं कोई उल्लंघन नहीं किया गया है, अधिक उत्खनन किया जिसके लिए कंपनी के सीईओ और माइंन्स मैनेजर को 20-20 हजार का दण्ड हुआ.मो. अकबर मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गलत जानकारी दे रहे है, इसलिए कांग्रेस सदस्यों ने इसके बाद बहिर्गमन किया.|

No comments:

Post a Comment