जो दिल कहता है वो ही पहनती हूं: बिपाशा बसु






फिटनेस आईकॉन बिपाशा बसु उन लोगों से काफी तंग आ चुकी हैं जिनका कहना है कि बिपाशा हमेशा टाईट कपड़ों में देखी जाती हैं। बिपाशा ने कहा कि मुझे इन लोगों से कोई पर्क नहीं पड़ता है। मैं वही पहनती हूं जो मुझे अच्छा लगता है। प्रोर्माट के ब्रांड का उद्घाटन करते हुए बिल्लो रानी ने कहा कि वो कभी भी फैशन के नियमों का पालन नहीं करती हैं। मेरी नजर में फैशन की परिभाषा आराम से है जिन कपड़ों में आप अपने आप को सहज और सुंदर महसूस करें। इसलिए मैं फैशन की आंधी में अंधी होकर भागती नहीं।।

No comments:

Post a Comment