कामसूत्र 3डी की राजकुमारी शर्लिन 4डी से बाहर






'कामसूत्र 3डी' में राजुकमारी का किरदार निभा रही शर्लिन चोपड़ा रुपेश पॉल द्वारा बनाए जा रहे 'कामसूत्र 3डी' के सीक्वल में नहीं नज़र आएंगी। रुपेश पॉल ने मीडिया को ये बात बताते हुए कहा है कि कामसूत्र 3डी के सीक्वल में जो कि 4डी में बनेगा में शर्लिन चोपड़ा नहीं बल्कि कोई हॉलीवुड एक्ट्रेस होगी। शर्लिन चोपड़ा को पहले कामसूत्र 3डी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन बाद में शर्लिन द्वारा निर्देशक रुपेश पॉल से माफी मांगने के बाद रुपेश पॉल ने एक बार फिर से शर्लिन को फिल्म में ले लिया |

No comments:

Post a Comment