पेट्रोल के दाम 1.40 रुपये बढ़े, दिल्ली में 70.74 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल





नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.40 रुपये लीटर बढ़ा दिए। पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। पेट्रोल के दाम नियंत्रणमुक्त हैं, इसलिए तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके दाम में होने वाली घटबढ़ के अनुरूप दाम तय करतीं हैं। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार दो वजह हैं जिससे पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़े। पहली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम पिछले पखवाड़े के दौरान 128.57 डॉलर से बढ़कर 131 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए और दूसरी, इस अवधि में डॉलर के मुकाबले रुपया 53.43 से गिरकर 54.15 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

No comments:

Post a Comment