इटली में आज मतदान का दूसरा दिन


इटली में मतदान का आज दूसरा दिन है और चुनाव इतना महत्वपूर्ण है कि इस पर पूरे यूरोजोन की नजरें हैं। एक ओर मध्य वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव में जीतने की संभावना बताई जा रही हैं, वहीं ऐसा भी हो सकता है कि उसके बहुमत हासिल करने में कुछ कमी रह जाए। यूरो के मसले पर जनमत संग्रह का आहवान करने वाले पूर्व कॉमेडियन बेप्पे ग्रीलो की पार्टी को भी कुछ सफलता मिलने की संभावना है। मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद आज शाम से कल तक रायशुमारी और शुरूआती आधिकारिक परिणाम घोषित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment