आयोजित होगा भव्य शुभारंभ समारोह "दीनदयाल अंत्योदय मेला"



इंदौर में टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस के कार्यालय का निर्माण इस वर्ष अप्रैल के अंतिम अथवा मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इसके लिये इंदौर में भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह के लिये व्यापक तैयारियाँ जल्द ही शुरू होने वाली है। इस संबंध में पिछले दिनों मुम्बई में टीसीएस के प्रबंध संचालक एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री चन्द्रशेखरन से चर्चा हो गयी है। इंदौर जिले के महू को खेल नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा। खेल नगरी बनाने के लिये जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी और अधोसंरचनाओं का विकास किया जायेगा। महू में जल्द ही विधायक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें महू विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ सौ से अधिक गाँवों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज यहाँ महू में सम्पन्न हुये अंत्योदय मेले में दी। अंत्योदय मेले के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परसावदिया ने की। इस मौके पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोपाल डाड, महिला आयोग की सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. रीता उपमन्यु सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे। अंत्योदय मेले में आज एक ही स्थान पर 25 हजार 831 हितग्राहियों को 12 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि वितरित की गयी। समारोह को सम्बोधित करते हुये उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में टाटा कन्सलटेंसी सर्विस के कार्यालय का निर्माण इस वर्ष अप्रैल के अंतिम अथवा मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इसके लिये इंदौर में भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेग शुभारंभ समारोह के लिये व्यापक तैयारियाँ जल्द ही शुरू होने वाली है। इस संबंध में पिछले दिनों मुम्बई में टीसीएस के प्रबंध संचालक एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री चन्द्रशेखरन से चर्चा हो गयी है। श्री चन्द्रशेखरन ने श्री विजयवर्गीय को बताया कि जैसे ही दिल्ली से एसईजेड की उन्हें स्वीकृति प्राप्त होगी, वैसे ही कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने इंदौर में स्थापित होने वाले टीसीएस के प्रस्तावित प्रोजेक्ट के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 1500 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट से 10 हजार स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में टीसीएस और इंफोसिस का आना विकास के लिये मील का पत्थर है। उन्होंने अपने सम्बोधन में महू क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महू क्षेत्र में खेल विकास की अपार संभावनायें हैं। महू को जल्द ही खेल हब के रूप में विकसित किया जायेगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परसावदिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महू क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। जिले के अन्य क्षेत्रों के साथ ही इस क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है। ग्रामीणों को अपनी आवासीय भूमि का हक देने के लिये आवंटित किये जा रहे पट्टे देने की कार्यवाही एक अभिनव पहल है। इससे ग्रामीणों के जनजीवन में बेहद सकारात्मक प्रभाव दिखायी देगा। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुये जिले में आयोजित किये जा रहे अंत्योदय मेले की प्रगति की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में महू के एसडीओ श्री के.वी.एस.चौधरी ने आभार व्यक्त किय मेला प्रांगण पर ही विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिये शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी लगायी गयी।

No comments:

Post a Comment