.jpg)
अफगानिस्तान | के राष्ट्रपति हामिद करजई ने अफगान मिलिशिया पर अपना नियंत्रण मजबूत करने के लिए विशेष अमेरिकी बलों को कुछ महत्वपूर्ण प्रांतो से हटने का आदेश दिया है। उनके इस आदेश से वर्ष 2014 के अंत तक देश छोड़कर जा रही नाटो सेना के साथ संबंधें में और तनाव आ गया है। करजई ने कल विशेष अमेरिकी बल को वारदाक छोड़ने के लिए सिर्फ दो सप्ताह का समय दिया है और उनके साथ काम करने वाले अफगानों पर हत्याएं करने और लोगों को प्रताडित करने का आरोप लगाया है। काबुल से सटे इस प्रांत में तालिबान गतिविधियां बतहु तेज हैं।
No comments:
Post a Comment