मिस्र में हांगकांग के नौ पर्यटकों की मौत




मिस्र  | हांगकांग के नौ पर्यटक 26 फरवरी को दक्षिण मिस्र के पर्यटक शहर लुक्ज़ोर में हॉट एयर बलून के विस्फोट में मारे गए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ह्वा छुनयींग ने 26 फरवरी को इस ख़बर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि खबर मिलते ही चीन सरकार ने तत्परता से काम किया। विदेश मंत्रालय ने 26 फरवरी को मिस्र में अपना एक राहत दल भेजा है। साथ ही मिस्र स्थित चीनी दूतावास, हांगकांग में विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने आपात प्रतिक्रिया तंत्र भी शुरू किया। साथ ही वे हांगकांग सरकार के साथ राहत कार्य में समन्वय करेंगे।

No comments:

Post a Comment