ऑस्कर समारोह में मिशेल की ड्रेस पर ईरान में मचा हंगामा



वॉशिंगटन। 85वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा की ड्रेस को ईरान ने संस्कृति के खिलाफ बताया है। देश के कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आई। उन्होंने फार्स न्यूज की वेबसाइट पर मिशेल की ड्रेस में बदलाव करा दिया। विरोध के बाद एजेंसी ने मिशेल की फोटो में उनकी ड्रेस में बाजू लगाई और गला छोटा किया। पुरस्कार समारोह में मिशेल को व्हाइट हाउस के डिप्लोमेटिक रूम से दिखाया गया। उन्होंने वहीं से बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की वीडियो लिंक के जरिए घोषणा की थी।

No comments:

Post a Comment