इन्दौर | 27-फरवरी- स्थानीय रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज प्लाटून कमाण्डरों का 13वाँ दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में प्लाटून कमाण्डर श्री मृत्युंजय श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री के.सी. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कैडेट्स ने यहाँ पर, जो बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह उनके जीवन का स्वर्णकाल था। प्रशिक्षण हमेशा चलता रहता है, रोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। हमारे सशस्त्र बल को आन्तरिक अशान्ति, आतंकवाद और नक्सलवाद आदि का बहादुरी से सामना करना पड़ता है। श्री वर्मा ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और यह क्षमता पूरे सेवाकाल में बनी रहनी चाहिये। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विशेष सशस्त्र बल अपनी विशिष्टता बनाये रखकर प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने कैडेट्स को देशभक्ति और अनुशासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्लाटून कमाण्डर विनोद सिकरवार को आउटडोर, राममोहन दोनेरिया को इण्डोर, पुलिस कर्त्तव्य, फील्ड क्राफ्ट, राजेश सिकरवार को फायरिंग, मृत्युंजय श्रीवास्तव को आधुनिक भारत में पुलिस की भूमिका, संगठन व प्रशासन, मनोज नेगी को मानव व्यवहार व अधिकार, रूप कुमार शर्मा को प्रबन्धन, शिवेन्द्र द्विवेदी को कम्प्यूटर, रूपकुमार शर्मा को परेड कमाण्डर द्वितीय तथा रामदत्त पाण्डे को परेड कमाण्डर के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया, नगद राशि भी दी गयी तथा प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.एस. सेंगर द्वारा प्रतिवेदन का वाचन किया गया। उन्होंने बताया कि इस आरएपीटीसी में 1980 से अब तक 40 हजार 970 कैडेट्स प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस संस्थान में म.प्र. के अलावा छत्तीसगढ़ तथा झारखण्ड के भी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में जेल, पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, आयल एवं नैचुरल गैस कमीशन के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बैच के 64 प्लाटून कमाण्डरों को योग, हथियार, नक्शा पढ़ना, जंगल, कम्प्युटर, प्रबन्धन आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद का मुकाबला करने की ट्रेनिंग भी दी गयी है। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक (फायर) श्री एम.एस. कँवर, उप पुलिस महानिरीक्षक (देहात) श्री पी. के. माथुर, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अनिल सिंह कुशवाह आदि मौजूद थे। आभार प्रदर्शन उप सेनानी आरएपीटीसी श्री देवेन्द्र सिंह ने किया।

No comments:
Post a Comment