कैमरुन की ओबामा से अपील मिशेल को लेकर नहीं आएं ब्रिटेन


लंदन. उत्तरी आयरलैंड में जून 2013 में होने वाले जी-8 सम्मेलन से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दूसरे राष्‍ट्राध्‍यक्षों से एक अजीबोगरीब अपील की है। कैमरन ने कहा है कि राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड उनका ध्यान भटकाती हैं, इसलिए वे सम्मलेन में अकेले आएं। अब यह तय नहीं है कि कैमरन की इस अपील पर कितने राष्ट्राध्यक्ष अमल करते हैं। अमेरिका में हुए पिछले जी-8 सम्मेलन में नेताओं ने अकेले ही हिस्सा लिया था। हालांकि मिशेल ओबामा ने उनकी पत्नियों के लिए व्हाइट हाउस में अलग से लंच का आयोजन किया था।

No comments:

Post a Comment