भ्रष्टाचारी महिला अफसर की नौकरी से छुट्टी

छिंदवाड़ा । जलग्रहण मिशन में भ्रष्टाचार करने वाली परियोजना अधिकारी शोभा जौहरी और तकनीकी रूप से अनफिट निकले जिला समन्वयक शैलेष परसाई की नौकरी से छुट्टी कर दी गई। लंबी जांच के बाद दोनों को सेवा समाप्ति के आदेश बुधवारा को थमा दिए गए।। सुश्री जौहरी वर्तमान में होशंगाबाद जिले के केसला विकासखंड में पदस्थ हैं।जिले के परासिया विकासखंड में पदस्थ रहीं सुश्री जौहरी पर जलग्रहण मिशन में हुए लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप थे।शिकायत के बाद विभाग ने पहले जिला स्तर और बाद में प्रदेश स्तर पर जांच कराई। रिपोर्ट मिलने के बाद उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। जबकि परसाई को एकीकृत जलग्रहण मिशन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत तकनीकी आधार पर अपात्र पाए जाने पर सेवा से मुक्त कर दिया गया। राजीव गांधी जलग्रहण मिशन के संचालक अरुण कुमार ने यह जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment