सीहोर | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बुधनी में जहां नन्हें बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया वहीं हर्षोल्लास से बच्चों का जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दो महिलाओं की गोद भराई की और दो बालिकाओं को सम्मानित किया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती माताओं और बालिकाओं के हित में अभिनव योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर चार मंगल दिवस मनाए जाते हैं। पहले मंगलदिवस को गर्भवती माताओं की गोद भराई, दूसरे मंगल दिवस पर अन्नप्राशन, तीसरे मंगल दिवस पर बच्चे का जन्मदिन और चौथेमंगल दिवस पर किशोरी बालिका का सम्मान किया जाता है। बुधनी में आयोजित अन्त्योदय मेला स्थल पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल पर पहुंचे और उन्होंने चारों मंगल दिवस की विभिन्न रस्मों की अदायगी की और बच्चों को अपना स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया। नन्हें बच्चों ने केक काटकर मुख्यमंत्री के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment