सिटी बसों के मंथली किराये पास फिर मिलेंगे


  भोपाल संभागायुक्त श्री प्रवीण गर्ग ने नगर की लो फ्लोर बसों में किराये के मंथली पास व्यवस्था को पुनः बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पास व्यवस्था एक मार्च से शुरू हो जाना चाहिए। आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभागायुक्त श्री गर्ग ने नगर वाहन सेवा के प्रस्तावित किराया वृद्धि के संबंध में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम श्री विशेष गढ़पाले, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती उर्मिला शुक्ला, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम श्री किशोर कान्याल, बीसीएलएल के सीईओ श्री कमल नागर, आरटीओ श्री एम.एल.सोनी और नगर वाहन सेवा आपरेटर्स मौजूद थे। 
    हाल ही में डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि और वाहन संचालन के अन्य खर्चों में बढ़ोतरी के मद्देनजर वाहन संचालकों द्वारा लगातार किराये में वृद्धि की मांग की जा रही थी। बैठक में संभागायुक्त श्री प्रवीण गर्ग ने फ्यूल के दामों में वृद्धि और अन्य खर्चें जिनमें बेजेज आदि शामिल हैं को ध्यान में रखते हुए युक्तियुक्त ढंग से किराये में वृद्धि को किया जाना तय किया। नगर वाहन सेवा की मोटर केब मेट्रो टैक्सी, टाटा मैजिक और लो फ्लोर बसों की नई किराया दर एक मार्च,13 से प्रभावशील होगी।

No comments:

Post a Comment