रोजगार मेले में हुआ 887 बेरोजगारों का चयन

शिवपुरी | जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा जॉब फेयर का आयोजन कल 27 फरवरी 2013 को मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में किया गया जिसका उद्धाटन श्री ए.आर.रजक, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी के द्वारा किया गया। जिसमें निजि क्षेत्र की 13 नियोजक द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की गई। जॉब फेयर मेंमे.जी.फार.सिक्युर सोज्युशन लि. इन्दौर, मे. नबभारत फर्टीलाइजर लिमि. भोपाल, मे. युरेको फोर्ब्स लिमि. जयपुर, मे.आई.एस.एण्ड एफ.एस. लिमि. गुना, मे. एस.ई.एल. लिमि. सिहोर, मे.एस.बी.आई. लाईफ इन्श्योरेन्स, मे. जी.टी.आई.झांसी, मे. रिलायन्स लाईफ इन्श्योरेन्स शिवपुरी में रिलायन्स कम्नुनिकेशन आदि कंपनियों द्वारा मेले में भाग लिया गया। मेले में कुल 1243 बेरोजगारों को पंजीयन किया गया जिसमें 887 बेरोजगारों का चयन किया गया।

No comments:

Post a Comment