उज्जैन,4 सितंबर(wni)मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार रात खजूर मस्जिद चौराहे पर नगर गणेश, पटनी बाजार स्थित स्वर्ण से श्रृंगारित श्री गणेश, श्री वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर स्थित श्री गणेश और गीता कॉलोनी के श्री गणेश उत्सव में सम्मिलित हुए और पूजन कर आरती की|
श्री वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान का पूजन कर लाड़ली बहनों से चर्चा कर उन्हें डोल ग्यारस की मंगलकामनाएं दी। इस अवसर पर लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावति यादव,श्री संजय अग्रवाल, श्री रवि सोलंकी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |धर्मेन्द्र वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment