बेरछा (wni)विद्या भारती की योजना अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर बेरछा में आज बाल भारती ,कन्या भारती, और तरुण भारती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरछा थाना प्रभारी श्री संजय जी वर्मा, बेरछा थाने से धर्मेंद्र जी जायसवाल और श्री यादव जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष श्री कमल जी परमार ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। सरस्वती वंदना और अतिथि परिचय के साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की भूमिका प्राचार्य श्री अनिल जी शर्मा ने रखी। इसके बाद थाना प्रभारी महोदय ने बाल भारती, कन्या भारती और तरुण भारती के दायित्व वान विद्यार्थियों को अपने पद के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहने की शपथ दिलवाई। अपने उद्बोधन में थाना प्रभारी महोदय ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर वह संस्थाएं जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं ।साथ ही उन्होंने शपथ को अपने व्यवहार में लाने के लिए भी विद्यार्थियों का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी सुश्री किरण नाहर ने किया और आभार बबीता पाटीदार दीदी ने माना। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज
No comments:
Post a Comment