बरसते पानी में उज्जैन की बदहाली के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन...

उज्जैन(wni)उज्जैन शहर बदहाल है, सड़कें जर्जर, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पीने का पानी नहीं, जो पानी मिल रहा वह भी गंदा, आये दिन चोरी, लूटपाट की घटना, हत्या, बलात्कार, शहर में ट्राफिक व्यवस्था ध्वस्त, जगह-जगह चक्काजाम, मुख्यमंत्री का गृहनगर होने के बावजूद आमजन को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही। ऐसे बदहाल उज्जैन में फैल साबित हो रही भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार के विरोध में शहर और जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल मंदिर पर धरना दिया गया। धरने में कांग्रेस नेताओ ने शहर की मूलभूत समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। 
शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में बरसते पानी में कांग्रेसियों ने धरना दिया। धरने में प्रमुख रूप से कमल पटेल, डॉ बटुक शंकर जोशी, मनोहर बैरागी, रवि राय नेता प्रतिपक्ष, अजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओ ने बिगड़ी कानून व्यवस्था, गंदे पानी की सप्लाई, बिजली के भारी भरकम बिल को प्रमुख रूप से उठाया और उन्हें हल करने की मांग की। मुकेश भाटी ने कहा उज्जैन सहित पूरे मध्यप्रदेश में खाद की उपलब्धता में कमी के कारण कृषक काफी परेशानी हैं। नशे के बढ़ते कारोबार के कारण युवाओं में नशे की लत दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं, नशे के कारण उज्जैन सहित प्रदेश में असामाजिक घटनाए घटित हो रहीं हैं। सडको की हालत जर्जर है, सड़के खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं, सडकों पर हो रहें बड़े-बड़े गड्ढो के कारण बारिश का पानी भर जाने से आवागमन में काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। मंहगी बिजली होने के बाद भी रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती हैं, बार-बार बिजली के गुल होने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। नर्मदा को उज्जैन लाने के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा हैं। जो पेयजल उपलब्ध हो रहा हैं वह भी गन्दे पानी के रूप में सप्लाय हो रहा है। नगर निगम के संपत्तिकर में जो वृद्धी की गई हैं उसे वापस लिये जाने की भी मांग की गई। उज्जैन शहर अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं, उसे पुनः चालू किया जावें। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर अशोक सारवान, सुनील कछवाय, अभीषेक शर्मा, विरेन्द्र गोसर, श्रवण शर्मा, मुजीब सुपारी, रमेश परिहार, सतीश मरमट, सोनिया ठाकुर, सपना सांखला, प्रेम लता रामी, अर्पित दुबे, मोहित जयसवाल, जाहिद पहलवान, छोटेलाल मंडलोई, राजेंद्र राठौर, ओमप्रकाश रामी, उत्तम जयसवाल, श्याम जटिया, नीलम विश्वास, रश्मि त्रिवेदी, आनद मीणा, प्रकाश सोलंकी, चुन्नी लाल धैर्य, श्याम जटिया, परमानंद मालवीय, संजय आंजना, बलराम पटेल, अर्पित यादव, संचित शर्मा, अर्पण राठौर, मनीष गोमे, सत्यनारायण राठौर, असलम चूड़ी वाले, दीपेश जैन, बबलू खींची, आनंद मीणा, वरूण शर्मा, फूल चंद जडिया, ललित मीणा, लकी ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, दानेश राठी, संदीप सूर्यवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन रवि राय ने किया। संचालन राजेश राणा ने किया ओर आभार असलम लाला ने माना।वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment