गर्भगृह में अनाधिकृत प्रवेश करने वाले विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

उज्जैन। महाकाल मंदिर गर्भगृह में इंदौरी विधायक गोलू शुक्ला एवं उनके पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला द्वारा नियम विरूध्द अनाधिकृत प्रवेश एवं कर्मचारियों से विवाद के मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महाकाल मंदिर प्रशासक का घेराव किया।
23 जुलाई बुधवार को निर्धारित समय से पूर्व ही शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओ की भीड़ जमा होना शुरु हो गई। तेज बारिश में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से पैदल हाथो में तख्तियां लेकर निकले। कंठाल, सती गेट से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी मंदिर प्रशासक कार्यालय पहुंचे जहां जमकर नारे बाजी की। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि प्रदर्शन को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, अजीत सिंह, माया त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा सहित कई वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। संचालन एवं ज्ञापन का वाचन करते हुए नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने इंदौरी विधायक और उनके पुत्र पर एफआईआर की मांग की। साथ ही मंदिर के गर्भ गृह में प्रतिदिन 12 से 4 आम जन को प्रवेश दिये जाने की मांग की। इस अवसर पर करण कुमारिया, गब्बर कुवाल, सतीश मरमट, विरेन्द्र गोसर, हेमंत गोमे, श्रवण शर्मा, रमेश परिहार, दारा सिंह राणा, अशोक भाटी, चंद्रभानसिंह चंदेल, वीनू कुशवाह, देवव्रत यादव, सोनिया ठाकुर, सपना सांखला, प्रेमलता रामी, ऊषा मालवीय, रश्मि त्रिवेदी, हिमांशू शर्मा, फूलचंद जरिया, विजय यादव, आनद मीणा, ललित मीणा, देवेंद्र पाटनी, जीतेंद्र डागरे, गजेन्द्र मारोठिया, चंदू यादव, आलम काला, संदीप सूर्यवंशी, कृष्णा यादव, अर्पित यादव, प्रकाश सोलंकी, महेंद्र कडेला, परमानंद मालवीय, असरार मामू, समद खान, छोटे लाल मंडलोई, ईमरान खान, अनवर नागोरी, फिरोज़ पठान, विक्रम सिंह पटेल, बाबू यादव, शाहनवाज खान, सतीश मंडलोई, पवन यादव, अर्पन राठोर, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, संचित शर्मा, दिपेश जैन वरूण शर्मा, निखिल गोठवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, श्रध्दालुजन मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन नेता प्रति पक्ष रवि राय ने किया।वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment