स्वच्छता में उज्जैन को सम्मान मिलने पर किया सफाई मित्रों का सम्मान ..

उज्जैन(wni) स्वच्छता में उज्जैन को सम्मान मिलने पर वार्ड क्रमांक 18 में सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय सहित नागरिकों ने वार्ड के सभी सफाई मित्रों का सम्मान पुष्प माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासी एमएल दिवाकर, शेखर जायसवाल, करण सिंह ठाकुर मोंटी, उमेश यादव, श्रीनाथ, बाबू दादा सूर्यवंशी, इस्माइल करीम, धूव बाबा, अजय राय, रवि राणा, शर्माजी, उमेश शर्मा एवं नगर निगम की ओर से मेंट अंकित झांझोट, मेंट सलमान गय्युर एवं समस्त वाहन चालक सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment