उज्जैन(wni)श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं बागेश्वर महादेव सेवा समिति बागपुरा द्वारा 15 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दौरान ओम नमः शिवाय जाप का आयोजन किया। समस्त रहवासियों एवं सोनू ललावत मित्र मंडल द्वारा इस दौरान 7 लाख ओम नमः शिवायः के संगीत मय महा जाप किये।
रवि राय एवं समाजसेवी हरिसिंह यादव ने बताया कि श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में संपूर्ण शहर के मठ, मंदिर, आश्रम, स्कूल कॉलेज में ओम नमः शिवाय के जाप निरंतर जारी हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में अब तक एक करोड़ से अधिक ओम नमः शिवाय के जाप हो चुके हैं। हरि सिंह यादव, रवि राय ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर की इस नगरी में साधु संतों के सानिध्य में निरंतर ओम नमः शिवाय का जाप जप समिति सदस्यों और सहयोगी संस्थाओं के स्थान पर भी किया जाएगा। समिति सदस्यों की भावना है कि भगवान त्रिलोकी नाथ की नगरी में पूरे सावन मास प्रतिदिन लाखों की तादाद में ओम नमः शिवाय के जाप किया जाए। रवि राय ने कहा कि जो भी समाज संस्थाएं ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहती है उनसे अनुरोध है कि हमसे संपर्क करें ताकि भगवान शिव की नगरी में जीवन को उन्नति प्रदान करने वाला ओम नमः शिवाय जप साधना हम सब मिलकर कर सके।वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment