उज्जैन(wni) भारी गर्मी में नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा उज्जैन की शहर की जनता भुगत रही है विगत सात दिनों से पानी को तरस रही उज्जैन शहर की जनता के लिए रविवार को शहर अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी के नेतृत्व में नगर निगम के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर शहर में जल संकट की समस्या को तत्काल हल करने की मांग की है।
प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि उज्जैन शहर की जनता भरी गर्मी में विगत दो दिनों से भीषण जल संकट का सामना कर रही है। शहर में पानी की समस्या को लेकर मचे हाहाकार की जानकारी लगते ही शहर अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय की अगुवाई में नगर पालिक निगम के सभी पार्षद एवं पदाधिकारी ने रविवार को शिरसागर कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठे होकर चामुंडा माता स्थित पीएचई कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा कर एक शिकायत पत्र सोंपा इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने एक शिकायत पत्र अधिकारियों को पहुंचाकर जल संकट का सामना कर रही शहर की जनता को तत्काल पानी सप्लाई करने की मांग की। शहर अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर की जनता को अगर पानी सप्लाई में विलम्ब होता है तो आदर्श आचार संहिता में हमें आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन में पूर्व सांसद पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पवार श्री अजीत ठाकुर श्रीमती राजेश माया त्रिवेदी वरिष्ठ पार्षद श्रीमती सपना सांखला पार्षद श्रीमती प्रेमलता ओम प्रकाश रामी पार्षद श्री फिरोज पठान पार्षद मोहित जायसवाल पार्षद श्रीमती रुखसाना अनवर भाई पार्षद श्रीमती नाजिया बी सादिक भाई पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई पार्षद अरुण रोचवानी श्रीमती सोनिया ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय राठौर संगठन मंत्री शहर कांग्रेस कमेटी, अभिषेक लाला ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र गोसर रमेश परिहार श्रवण शर्मा चैन सिंह चौधरी रियाज खान शिव लश्करी असलम लाला उषा मालवी राजेंद्र राठौड़ मोहम्मद इकबाल बबलू खींची दीपेश जैन पुरुषोत्तम कहार आकिब कुरेशी शाहिद सिद्दीकी अर्पण राठौर ललित मीणा शाहरुख खान मनोज ठाकुर जितेंद्र नरेंद्र राव कुलदीप सेंगर फिरोज वरुण शर्मा भारती रश्मि त्रिवेदी ममता कनौजिया उषा मालवीय निखिल गोठवाल कुलदीप जाट प्रकाश सोलंकी रमेश सांखला कृष्ण यादव आशुतोष शुक्लाआदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment