वित्तीय अनियमितता के चलते राजगढ़ CMHO डॉ. अनुसुइया निलंबित

राजगढ़। स्वास्थ विभाग राजगढ़ में भारी भ्रस्टाचार उजागर हुआ है। स्वास्थ्य कार्यालय में सफाई, सुरक्षा एवं बायो मेडिकल बेस्ड मद के निर्धारित वार्षिक खर्च से 65 लाख ज्यादा खर्च कर भ्रस्टाचार करने पर राजगढ़ की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अनुसुइया गवली को संचनालय स्वास्थ्य विभाग भोपाल ने निलंबित किया है। निलंबन के बाद अनुसुइया गवली को तत्काल प्रभाव से भोपाल अटेच कर डॉ. रमेश चंद्र बंसीवाल को CMHO राजगढ़ का चार्ज दिया है।

No comments:

Post a Comment