श्री वाणी ने पदभार ग़हण किया

उज्जैन/विधी विभाग भोपाल से जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन के पद पर पदोन्नत होकर आये श्री आर.के.वाणी जी ने 30 जून शनिवार को पदभार ग़हण किया । इस अवसर ,सुश्री किरण जुनेजा,पेनल लाॅयर बी.एल.बांकलिया, शैलेन्र्दसिंहपरिहार,देवेन्र्दश्रीवास्तव,जितेन्र्दशर्मा,प़दीपगोस्वामी,रजनीकान्त बांकलिया,कुंवर कर्णसिंह, दीपकसिंह चूण्डावत आदि ने श्री वाणी जी का स्वागत कर अभिनन्दन किया । श्री वाणी जी पूर्व मे उज्जैन मे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवाऐ दे चुके है । श्री वाणी जी ने इस अवसर पर कहा कि न्यायिक अधिकारीगण एवं अभिभाषकों के सहयोग से त्वरित न्याय मिलेगा ।

No comments:

Post a Comment