भोपाल। राजधानी भोपाल में पदस्थ 8 इंस्पेक्टर्स को थानों में नई पोस्टिंग दी गई है। भोपाल डीआईजी धमेन्द्रचौधरी ने आज शनिवार को इस आशय के आदेश जारी किए हैं।मिलीजानकारी के अनुसार डीआरपी लाइन में पदस्थ इंस्पेक्टर राधेश्याम सेंगर को थाना स्टेशन बजरिया का नया टीआई बनाया गया है।इसके अलावा गोपाल घासले को डीआरपी लाइन से थानाकोतवाली, आशीष धुर्वे को थाना कोतवाली से थाना शाहपुरा, अशोक गौतम को डीआरपी लाइन से थाना ईंटखेड़ी, भरत सिंह ठाकुर को डीआरपी लाइन से थाना कोलार, नितिन पटले को डीआरपी लाइन से थाना टीला जमालपुरा, मदनलाल इवने को थाना नजीराबाद से थाना ट्रैफिक और लोकेन्द्र सिंह ठाकुर को डीआरपी लाइन से थाना बिलखिरिया में नई पोस्टिंग दी गई है।
No comments:
Post a Comment