मंत्री जी ने फायर ब्रिगेड़ गाड़ी चला जनता को समर्पित किया...

दतिया,  मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं जलसंसाधन, संसदीय कार्य मंत्रीजी, डाॅ नरोत्तम मिश्र के बारे में जैसा लोग कहते है, आज वैसे ही काम करने का उनका अलग अंदाज देखने को मिला जब दतिया में फायर ब्रिगेड वाहन के लोकार्पण समारोह में  आज पीताम्बरा मंदिर पर एक फायर ब्रिगेड़  और कंपेक्शन मशीन गाडी का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। फायर ब्रिगेड़  मंत्री डाॅ मिश्र ने इस फायर ब्रिगेड़ गाड़ी को स्वयं ड्राईव किया और वह फायर ब्रिगेड़ गाड़ी को  शहर की सडकों व तंग गलियों में भी स्वयं चलाते हुए ले गये। मंत्रीजी का यह  अनोखा अंदाज आप स्वयं देख सकते है । इसी तरह वह राजनीति के अलावा फील्ड में भी बल्ला घुमाकर चौके-छक्के लगाने के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं । वैसे वे हर गाड़ी चला लेते है । चाहे फिर वह किसानों की हायरवेस्टर मशीन हो या जीवन दायनी गाडी 108 ऐम्बूलेंस। वैसे, यह फायर ब्रिगेड़ गाड़ी आधुनिक है । दतिया में हवाई पट्टी होने  के कारण इस फायर ब्रिगेड़ गाड़ी की सख्त आवश्यता महसूस की जा रही थी

No comments:

Post a Comment