भोपाल । इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ एक डीएसपी स्तर के अधिकारी पर राजधानी भोपाल के महिला थाने में आज शनिवार को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी की है। पहली शादी की जानकारी भी डीएसपी ने अपनी दूसरी पत्नी से छिपाकर रखी थी। खास बात यह है कि डीएसपी की पहली पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला पहले से ही दर्ज करवा रखा है। आज शनिवार को डीएसपी की दूसरी पत्नी ने महिला थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।भोपाल महिला थाना टीआई शिखा सिंह बैस ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ (ACIO) डीएसपी स्तर के अधिकारी रूपेश दांगी पिता श्रीलाल दांगी के खिलाफ आज शनिवार को धारा 498, 495, 506, दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।टीआई बैस ने आगे बताया कि रूपेश दांगी ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी की थी। रूपेश दांगी की पहली पत्नी ने उन पर राजगढ़ जिले में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है, जो कि विचाराधीन है।टीआई बैस का कहना है कि रूपेश दांगी ने अपनी दूसरी पत्नी से शादीशुदा होने की बात छुपाकर रखी थी। बीते अगस्त माह में दूसरी पत्नी को रूपेश दांगी के शादीशुदा होने की बात पता चली थी। आज शनिवार को रूपेश दांगी की दूसरी पत्नी ने थाने में शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के आधार पर रूपेश दांगी के अलावा उनकी मां पुष्पा दांगी, पिता श्रीलाल दांगी, बहन सपना दांगी, कोमल दांगी, नीता दांगी, मौसा मोतीलाल दांगी और भाई दिनेश दांगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।टीआई बैस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment