मंदसौर |भवानी मंडी समीप मालीपुरा गाव में शासकीय बुनियादी प्राथमिक विद्यालय में बादलो की गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने के धमाके से 9 साल की छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोजमीन पुत्री शरीफ फुर रहमान विद्यालय में कक्षा 4 की छात्रा थी जो कक्षा में पढ़ाई के दौरान शौचालय जाने के लिए दरवाजे पर खड़ी हुई तभी दरवाजे के ऊपर जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का धमाका हुआ उस धमाके से छात्रा अचेत हो कर गिर गई। वही मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ ने छात्रा को उठाकर भवानीमंडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय लाये जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भानपुरा थाना क्षेत्र के भेसोदा चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू दी।
No comments:
Post a Comment