संभव में प्रस्तुति देंगे मनोविकास के दिव्यांग

उज्जैन । मध्य प्रदेश विकलांग सहायता समिति द्वारा उज्जैन के जवाहर नगर में संचालित “मनोविकास” विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के समूह को नई दिल्ली में आगामी 10 से 12 नवम्बर 2017 तक अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन “संभव-2017” में 20 मिनिट की प्रस्तुति देने हेतु चुना गया है।  मनोविकास के सह-संचालक फादर जोस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि “संभव-2017” का आयोजन एसोसिएशन फॉर लर्निंग परफार्मिंग आर्ट एण्ड नारमेटिव एक्शन संस्था नई दिल्ली द्वारा 10 से 12 नवम्बर 2017 तक आजाद भवन ऑडिटोरियम, आई पी स्टेट, नई दिल्ली में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस मंच पर दिव्यांगों द्वारा कला की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी। इस दौरान सेमानार, योग साधना पर  वर्कशॉप, आर्ट व क्राफ्ट का वर्कशॉप, क्लासिकल डांस थैरेपी एवं म्यूजिक थैरेपी का प्रदर्शन किया जाएगा। “संभव-2017” में दिव्यांगों के क्षेत्र में कार्यरत देश-विदेश के विषय विशेषज्ञ तथा कलाकार भाग लेंगे। इस आयोजन में भाग लेने से स्थानीय दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।मनोविकास विशेष विद्यालय के संचालक फादर टॉम तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का इस आयोजन के लिए चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं।

No comments:

Post a Comment