उज्जैन । सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, महापौर मीना जोनवाल तथा जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने भगवा झंडी दिखाकर 84 महादेव यात्रा को रवाना किया । बुधवार प्रातः सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, महापौर मीना जोनवाल तथा जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे द्वारा 84 महादेव मोटर सायकल यात्रा में शामिल 200 मोटर सायकल श्रद्धालुओं को ध्वज दिखाकर रवाना किया जिसमें गाड़ियों के आगे आगे शिवभक्ति के गीत गाता हुआ डी.जे. भी यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा |उपरोक्त जानकारी देते हुए संयोजक बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि अगस्तेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन पूजन कर आज यात्रा का शुभारम्भ किया गया जो रामघाट के मंदिरों सहित उज्जैन शहर के 84 महादेव मंदिरों के दर्शन करते हुए दोपहर रामजनार्दन मंदिर पर दर्शन पूजन कर भोजन प्रशादी ग्रहण करेंगे तत्पश्चात कालभैरव, भैरूगड़, मंगलनाथ, खिलचीपुर, इंदिरानगर, दानीगेट, आदि मंदिरों के दर्शन पूजन कर यात्रा का रात्री विश्राम उज्जैन शहर में होगा 13 जुलाई गुरुवार को यात्रा का शुभारम्भ जैथल ददूरेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर प्रातः 9 बजे होगा आज प्रथम दिवस यात्रा में प्रमुख रूप से यात्रा में किसान नेता दयाराम धाकड़, राम सिंह जादौन, तेजबहादुर सिंह चौहान, मदन सांखला, हाकम सिंह खलाना, हीरालाल पंचेड, भगवान सिंह टंकारिया, सुमेर सिंह कालुहेडा, वासुदेव पांडे, किशोर मेहता तथा प्रमुख रूप से महंत श्री विजयानंद दास जी महाराज (सारिवारी) ऋषिकेश उत्साहवर्धन हेतु यात्रा में सम्मिलित रहे |
No comments:
Post a Comment