नई दिल्ली । यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज 2016 के एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया। एग्जाम में 1099 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया है। अनमोल शेर सिंह बेदी 2nd और जी रोनांकी 3rd पोजिशन पर रहे।
- नंदिनी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वह हमेशा से आईएएस बनना चाहती थी।
- पिछले साल ये परीक्षा 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दो सेशन में हुई थी। फाइनल रिजल्ट में कुल 1099 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट किया गया था। इनमें 500 कैंडिडेंट्स जनरल कैटेगरी से हैं, जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है।
- इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) के लिए 180, इंडियन फॉरेन सर्विस ( आईएफएस) के लिए 45 और इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) के लिए 150 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। 220 कैंडिडेट्स का नाम वेटिंग लिस्ट में है।
- उधर, सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप ए के लिए 603 और ग्रुप बी सर्विसेस के लिए 231 कैंडिडेंट्स का सिलेक्शन हुआ है।
- रिजल्ट को घोषित होने के बाद 15 दिनों तक यूपीएससी की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
- नंदिनी ओबीसी कैटेगरी से हैं। वो फिलहाल, इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं और नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, एक्साइज एंड नार्कोटिक्स फरीदाबाद में ट्रेनिंग कर रही हैं।
- अनमोल मेल कैटेगरी में टॉपर और ओवरऑल सेकंड रैंक पर हैं। अनमोल बीआईटीएस पिलानी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर हैं।
- टॉप 25 कैंडिडेट्स में 18 मेल और 7 फीमेल हैं।
- उज्जैन के रोहित व्यास s/o... प.मदन व्यास आईएएस में और इंदौर के ए डी जी पी अजय शर्मा की पुत्री ऐश्वर्या शर्मा lps में सलेक्ट हुई है ।
No comments:
Post a Comment