पत्रकार की गोली मारकर हत्या

मंदसौर । मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के पत्रकार कमलेश जैन को बुधवार रात 8:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके ही ऑफिस में नजदीक से सीने में गोली मार दी उन्हें तत्काल जिला  चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया मिली जानकारी के अनुसार कमलेश जैन का कुछ दिनों पूर्व कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी शिकायत उन्होंने थाने में भी करवाई थी हाल ही में उन्होंने अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए भी एक शिकायत पुलिस को की थी आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते उनपर हमला हुआ  । मंदसौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment